बीजेपी व जदयू की तरह राजद भी अब जनता दरबार कार्यक्रम शुरू करने जा रही हैं। राजद के नेता लोग भी अब लोगों की फरियाद सुनकर उनकी समस्या दूर करने की कोशिश करेंगे।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर आरजेडी के मंत्री 22 नवम्बर से पटना के आरजेडी प्रदेश कार्यालय में ये कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसकी समय सीमा दिन में 1 बजे से 3 बजे तक रखी गई हैं।इस कार्यक्रम का नाम सुनवाई कार्यक्रम रखा गया हैं।
22 नवंबर को राजद कार्यलय में शुरू हो रहे सुनवाई कार्यक्रम में पहले दिन राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री इस्माईल मंसूरी लोगों के बीच मौजूद रहेंगे।बिहार में जमीन से जुड़े बड़े संख्या में मामले आ रहे हैं। इससे जुड़े मामले को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ी हैं। अतः जिनको कोई समस्या है वो इसे मंत्री के सामने रख सकते हैं। राजद द्वारा जारी सूचना में यह कहा गया हैं कि जो भी लोग अपनी शिकायत लेकर आते हैं वो लिखित में आवेदन दें ताकि उनकी समस्या का निराकरण किया जा सकें।