मुजफ्फरपुर। अब पेट्रोल पंप या फिर गैस गोदाम आदि जोखिम भरी जगहों पर आग बुझाने के लिए फायर रोबोट की मदद ली जाएगी। इन जगहों पर आग लगने से मानव बल की क्षति होनी की आशंका ज्यादा रहती है। फायर रोबोट रिमोट से संचालित किया जाएगा।

फायर रोबोट की खरीदारी बिहार सरकार भी करेगी। अभी दिल्ली में दो रोबोट हैं, जिसे यूरोप से खरीदा गया है। एक फायर रोबोट की कीमत तीन करोड़ है। दरअसल, सूबे के दमकल विभाग का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। डिजिटल उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इसके लिए सूबे के फायरमैन को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिल्ली में 15 अप्रैल को 44 फायरमैन का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। इस दौरान फायरमैन को रिमोट से चलने वाले फायर रोबोट की जानकारी की दी गई। इसके इस्तेमाल की बारीकी से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शामिल उत्तर बिहार के एक फायरमैन ने बताया कि फायर रोबोट जेनरेटर से संचालित होता है। इससे काम लेना बेहद आसान है। एक जेसीबी की तरह ही ऑपरेट करना है। फायर रोबोट को दमकल के नोजल प्वाइंट से जोड़कर इस्तेमाल किया जाता है। एक साथ दो नोजल प्वाइंट फायर रोबोट में काम करते हैं। करीब पांच सौ मीटर क्षमता है। इसके बिहार में आने से फायरमैन को काफी सुविधा होगी। ऊंची इमारतों या फिर बंद गोदाम में आग लगने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। मुजफ्फरपुर के अग्निशमन विभाग सह होमगार्ड के जिला कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक उपकरणों की जानकारी दी गई है।

आग का आकलन कर करें कार्रवाई

प्रशिक्षण में बताया गया कि घटनास्थल पर जाकर फायरमैन को सबसे पहले आग का आकलन करना है। किस प्रकार की आग है, इसकी जानकारी टीम को देनी है। प्रकिया की मॉनिटरिंग एक पदाधिकारी को करनी है। जब भी अगलगी हो तो मौके पर दमकल के अलावा एक एंबुलेंस भी होनी चाहिए।

nps-builders

मुजफ्फरपुर फायर रिपोर्ट

वर्ष अगलगी की घटनाएं

2019 – 585

2020 – 335

2021 – 324

Source : Hindustan

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

peter-england-muzaffarpur

Prashant Honda Ramnavmi -01

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *