बिहारी जिप्सी सोल और रैपर माही एक साथ एक गाने में दिखाई देने वाले हैं। ये गठबंधन इसलिए अप्रत्याशित है क्योंकि आज से पहले कभी भी बिहार में रैप इंडस्ट्री में ऐसा नहीं हुआ है। बिहारी जिप्सी सोल और रैपर माही एक ऐसे भोजपुरी गीत में नज़र आने जा रहे हैं जो बिहार की म्यूज़िक इंडस्ट्री को नया मुक़ाम और पहचान देगी।
बता दें कि ये भोजपुरी गीत उस स्तर पर तैयार हुआ है जिस स्तर प हिंदी फ़िल्मी गाने या फिर फिर पंजाब की म्यूज़िक इंडस्ट्री के गाने तैयार होते हैं। बिहारी जिप्सी सोल का कहना है कि ऐसा करने के पीछे का मक़सद है कि बिहार के संगीत जगत को एक नयी पहचान दिला सके।
उनका कहना है कि बिहार में कई भाषाओं में गीत तैयार होते हैं लेकिन उनमें से ज़्यादातर गायक और उनके गीत फूहड़ भाषा या दो अर्थों वाले होते हैं। जिस से वो वायरल तो खूब होते हैं लेकिन बिहार के संगीत जगत की छवि को धूमिल करते हैं। लेकिन बिहारी जिप्सी सोल की कोशिश ये रहेगी कि अपने इस गीत के ज़रिए वो सबको ये बता सकें कि साफ़ सुथरे और बिना दो अर्थ के गाने भी हिट होते हैं।
साथ ही ये गीत भी दूसरे बड़े संगीत जगत की तरह पूरे विश्व में सम्मानित हो सकते हैं। उन लोगों कि कोशिश रहेगी कि बिहार के संगीत जगत को उसकी पुरानी गरिमा और विश्वसनीयता लौटायी जा सके। मालूम हो कि यह गीत कल सुबह 11 बजे वर्ल्ड वाइड बिहारी जिप्सी सोल पर रिलीज़ होगी।