लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए राजद प्रमुख लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पेशी का आदेश दिया है। मामले में संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं पूर्व रेलमंत्री लालू यादव को समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने 4 अक्टूबर को सभी आरोपी को अदालत में पेश होने को कहा है।
बता दें कि राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल सीबीआई जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट ने तेजस्वी यादव, लालू यादव ,राबडी देवी समेत 17 आरोपियों को समन भेजा है। चार्जशीट में पहली बार तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले की सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिल गई है।
मालूम हो कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहे लालू यादव के कार्यकाल में लैंड फॉर जॉब घोटाला हुआ था। जिसमें जमीन के बदले रेलवे के अलग-अलग डिविजन में लोगों को नौकरी दी गई। इस घोटाले को लेकर लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी दी। जिन लोगों को नौकरी दी गई उन्होंने लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, मुंबई समेत अन्य शहरों में बेशकीमती जमीन दी।