बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना के कारण मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

यशवंतपुर से बरौनी जाने वाली गाड़ी संख्या 05216 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया, पटना व मोकामा होकर चलाया जा रहा है। सामान्य तौर पर यह ट्रेन मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर होकर बरौनी जाती है। ग्वालियर-बरौनी का रूट भी डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन पाटलिपुत्र और हाजीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

बरौनी से मुजफ्फरपुर होकर अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन और जयनगर-उधना एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं बरौनी से गोंदिया जाने वाली ट्रेन संख्या 15231 का भी आरा, सासाराम होकर रूट डायवर्ट किया गया है। गोंदिया से आने वाली ट्रेन संख्या 15232 को भी बुधवार की रात इसी रूट पर डायवर्ट कर चलाया गया। इसके कारण मुजफ्फरपुर के यात्रियों को परेशानी हुई।

लोकमान्य तिलक से रक्सौल जाने वाली गाड़ी संख्या 15548 भी रूट डायवर्ट होकर मुजफ्फरपुर पहुंची। मुजफ्फरपुर में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 1235 के बजाय शाम सात बजे पहुंची और यहां से 720 में खुली। विलंब के कारण यात्री परेशान रहे। इसके अलावा रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी आदि उत्तर बिहार के स्टेशनों से गुजरने वाली करीब 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD