एक बार फिर देश-दुनिया में मुजफ्फरपुर का नाम चर्चे में है। इस बार चर्चा मुजफ्फरपुर की पहचान कही जाने वाली शाही लीची को लेकर हो रही है। चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में मुजफ्फरपुर में पाये जाने वाली शाही लीची से जुड़े सवाल को शामिल किया गया। मंगलवार की रात हॉट सीट से अमिताभ बच्चन ने झारखंड के डाल्टनगंज की रहने वाली प्रतिभागी दीप ज्योति से दूसरे राउंड में शाही लीची से जुड़ा हुआ सवाल पूछा।

3.20 लाख रुपये के सवाल में दीप ज्योति से पूछा गया कि ‘अक्टूबर 2018 में किस राज्य की शाही लीची को भौगोलिक संकेत मिला है’। इसका जवाब देने के लिए चार ऑप्शन दिये गए- बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व त्रिपुरा था। दीप ज्योति ने सूझबूझ दिखाते हुए सही जवाब बिहार दिया था। बेहद गरीब परिवार से आने वाली दीप ज्योति ने 3.20 लाख रुपये जीत लिए थे। इसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने शाही लीची की विशेषता बताई। उन्होंने दर्शकों को बताया कि शाही लीची उत्तर बिहार में पाई जाती है। इसका उत्पादन मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली व समस्तीपुर के क्षेत्रों में होता है। दीप ज्योति ने केबीसी में कुल 25 लाख रुपये जीते और क्विट कर गईं।

Photo Source : The Quint Hindi

मुजफ्फरपुर में 10 हजार हेक्टेयर में होती है लीची की खेती लीची की सबसे अधिक खेती व उत्पादन मुजफ्फरपुर में होता है। बागवानी मिशन के आकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर के 10 हजार हेक्टेयर में लीची की खेती होती है। वहीं, सूबे में 34 हजार हेक्टेयर में लीची की खेती होती है। मिशन के आकड़ों के अनुसार बिहार के चार लाख किसान लीची की खेती से जुड़े हुए हैं।

Input : Live Hindustan

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD