मुजफ्फरपुर जंक्शन पर होली पर्व को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) औरGovernment Railway Police (GRP) की संयुक्त टीम ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में गुरुवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मुजफ्फरपुर रेलवे यार्ड के पास छापेमारी कर एक युवक को चोरी के तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

#AD

#AD

चलती ट्रेन से उतरकर भाग रहा था संदिग्ध

जानकारी के अनुसार, 6 मार्च 2025 को वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान माड़ीपुर पुल के नीचे गुप्त निगरानी के क्रम में सुबह करीब 11:40 बजे सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) पास कर रही थी। इसी बीच ट्रेन के सामान्य कोच से एक संदिग्ध युवक उतरकर रेलवे यार्ड की ओर भागने लगा। टीम में तैनात उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक, उपनिरीक्षक सुष्मिता कुमारी, आरक्षी रीतेश कुमार एवं आरक्षी लालबाबू खान ने तत्परता दिखाते हुए युवक का पीछा किया और करीब 11:45 बजे माड़ीपुर रेलवे यार्ड में किमी सं. 87/07 के पास उसे पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक से मिले चोरी के मोबाइल

पूछताछ में युवक ने अपना नाम रघुनाथ कुमार उर्फ रघुआ (28 वर्ष), पिता- रामू मंडल, ग्राम- विरख बाजार, थाना- सुरसंड, जिला- सीतामढ़ी बताया। लेकिन भागने की वजह को लेकर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न कंपनियों के तीन टचस्क्रीन मोबाइल और एक ब्लेड का टुकड़ा बरामद हुआ।

यात्रियों से मोबाइल चोरी करने की बात कबूली

सख्ती से पूछताछ करने पर रघुनाथ कुमार ने स्वीकार किया कि बरामद मोबाइल उसने सप्तक्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों से चोरी किए थे। इसके बाद उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक ने विधिवत तलाशी सह जब्ती ज्ञापन तैयार कर सभी बरामद सामानों को जप्त किया। युवक को दोपहर 12:10 बजे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी मुजफ्फरपुर को सौंप दिया गया।

चोरी के मोबाइल की कीमत करीब 65 हजार रुपये

पुलिस के अनुसार, बरामद तीनों मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग ₹65,000 है। फिलहाल जीआरपी द्वारा युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

होली को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा

होली के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी लगातार गश्त कर रही है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD