कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी सतर्कता के कारण एक महिला यात्री की जान बच गई। बता दें कि मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन का है। जहां पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर स्टेशन पर भारी भीड़ है।
इसी बीच बरौनी से बांद्रा जानेवाली अवध एक्सप्रेस को पकड़ने के दौरान एक महिला यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में अचानक गिर पड़ी। जिससे जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। हालांकि पास में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान की सतर्कता से महिला की जान बची। आरपीएफ जवान ने प्रयास कर ट्रेन को रुकवाया फिर महिला को किसी तरह खींचकर किसी तरह बाहर निकाला गया।
हादसे में महिला को हल्की चोट आई है। प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वास्थ्य शिविर में तैनात पैरामेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत बुलाया गया और उक्त महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद आरपीएफ ने महिला के पति को बुलाकर उसे सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक महिला मिठनपुरा की रहने वाली थी और उसे बेतिया जाना था। उसे पता चला कि अवध एक्सप्रेस बेतिया होकर जाने वाली है तो वह ट्रेन के चलने पर दौड़कर चढ़ने लगी। इसी दौरान हाथ छुटने पर वह ट्रेन और प्लेटफार्म के गैप में रेल पटरी पर गिर पड़ी। लेकिन आरपीएफ जवान ने महिला की जान बचा ली। इस घटना के बाद आरपीएफ जवान की यात्रियों ने खूब प्रशंसा की।