RRB Group D recruitment 2019: अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं तो परेशान ना हों. क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड एक बार फिर एक लाख ग्रुप डी पदों पर भर्ती करने वाला है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल मंगलवार, 12 मार्च से शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होना. नोटिफिकेशन के अनुसार सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक शाम 5 बजे एक्टिवेट किया जाएगा.
उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. उम्मीदवारों के पास इसका प्रमाणपत्र होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के आधार पर पारिश्रमिक मिलेगा.
RRB Group D recruitment 2019: इन वेबसाइटों पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im)
RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
Malda (www.rrbmalda.gov.in)
Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)
Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
Patna (www.rrbpatna.gov.in)
Ranchi (www.rrbranchi.gov.in)
Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in)
Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
Ajmer (www.rrbajmer.gov.in)
Allahabad (www.rrbald.gov.in)
Bangalore (www.rrbbnc.gov.in)
Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)
Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)
Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
Siliguri (www.rrbsiliguri.org)
Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
RRB Group D recruitment 2019: योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास न्यूनतम कक्षा 10वीं पास का प्रमाण पत्र हो.
वेतन: चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन प्राप्त होगा.
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर होगी.
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे.
आरक्षित श्रेणी: अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिकों, अन्य आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
जानिये आवेदन का तरीका : आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च को शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार रीजनल और जोनल ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 12 मार्च शाम 5 बजे लिंक एक्टिवेट हो जाएगा.
Input : News18