गया/समस्तीपुरः आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट (RRB NTPC Result 2022) में धांधली के आरोप में लगाकर बिहार के अलग-अलग जिलों में छात्रों का विरोध जारी है. बुधवार की सुबह छात्रों ने कई रूटों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्रों ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया और ट्रैक जाम किया. वहीं गया में जंक्शन के आउटर सिग्नल पर खड़ी एमटी ट्रेन के कोच में आग लगा दी गई.

गया के एसएसपी ने क्या कहा?

गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि हमने पहले भी डिप्लॉयमेंट किया था. शरारती तत्वों ने ट्रेन में आग लगाई है. रेलवे बोर्ड ने कमेटी का गठन किया है. हम अपील करना चाहेंगे कि छात्र उत्तेजित ना हों. हमलोग भी उन्हीं की मदद के लिए हैं. हमलोग मदद भी कर रहे हैं, लेकिन कानून को अपने हाथ में लेंगे तो फिर उसके तहत कार्रवाई होगी. छात्रों से बात करने की कोशिश की गई थी लेकिन वो इच्छुक नहीं थे.

अलग-अलग स्टेशन पर रोकी गईं ट्रेनें

वहीं, समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक जाम रहने की वजह से अप और डाउन लाइन पर लगभग तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इसके कारण वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, गरीब रथ सहित कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. वहीं रेलवे ट्रैक जाम की सूचना पर समस्तीपुर के एडीआरएम जफर आजम, असिस्टेंट कमांडेंट, आरपीएफ के वरीय अधिकारियों सहित एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, बीडीओ प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश, सीओ राजीव रंजन आदि मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

प्रदर्शन कर रहे छात्र ग्रुप डी के सिलेबस में बदलाव कर सीबीटी 1 और सीबीटी 2 लेने के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे. छात्रों के शांत होने के बाद 11 बजकर 28 मिनट पर वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लाया गया. ट्रेन आने के बाद छात्रों ने उसे लगभग 30 मिनट रोककर हंगामा किया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाद परिचालन शुरू कराया गया.

Source : ABP News

nps-builders

KRISHNA-HONDA-MUZAFFARPUR

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *