रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB), RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 की परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों का प्रर्दशन उग्र हो चला है. कई जगह पर छात्रों ने आज भी ट्रेनों में आग लगा दी. छात्रों के प्रदर्शन पर बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रेल मंत्री ने कहा, मैं छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे कानून अपने हाथ में न लें. हम उनके द्वारा उठाई गई शिकायतों और चिंताओं को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें. पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था के आधार पर काम कर रहा है, कोई भी सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ न करें.
रेलवे को मिले 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली. एक लाख 40 हजार वैकेंसी है और एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आए थे. उन्होंने कहा, इतनी बड़ी संख्या में परिक्षार्थी हों तो एक बार में परीक्षा लेना कठिन है, इस वजह से दो लेवल किया गया था.
4 मार्च को कमेटी देगी रिपोर्ट
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रेल मंत्री ने कहा, हमें एक समाधान खोजना होगा कि जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे पीड़ित न हों, लेकिन जिन्हें शिकायतें हैं, उन्हें भी संबोधित किया जाएगा. उन्होंने कहा, राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बहुत संवेदनशीलता के साथ काम किया है. सारे छात्र बंधुओं से अनुरोध करूंगा कि वे अपने मुद्दों को औपचारिक तौर पर रखें, हम संवेदनशीलता के साथ विचार करेंगे. हम इस मुद्दे का जल्द से जल्द हल चाहते हैं, हम विलंब नहीं करना चाहते. कमेटी को 4 मार्च तक रिपोर्ट देनी है.
प्रियंका गांधी ने घटना की निंदा की
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है. सरकार तुरंत दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले.’
प्रियंका ने आगे लिखा, छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए. गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए. विरोध प्रदर्शन करने के चलते उनको नौकरी से प्रतिबंधित करने वाला आदेश वापस लिया जाए. प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से मेरी अपील है कि सत्याग्रह में बहुत ताकत होती है. शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह के मार्ग पर चलते रहिए.
क्या है पूरा मामला?
छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (आरआरबी-एनटीपीसी) परीक्षा 2021 के परिणाम का विरोध कर रहे हैं. विरोध कर रहे छात्रों ने कई जगहों पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है, जिसके कारण रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि 2019 में जारी आरआरबी अधिसूचना में केवल एक परीक्षा का उल्लेख किया गया था. उन्होंने अधिकारियों पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.