राज्य की संचरण व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। इस मद में सात सौ करोड़ से अधिक खर्च किए जाएंगे। बिजली कंपनी ने सूबे के दो दर्जन से अधिक सब स्टेशनों में लगे उच्च शक्ति के पावर ट्रांसफॉर्मरों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 50 एमवीए, 100 एमवीए और 200 एमवीए के नये पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे।

वहीं, कई जिलों को जोड़ने वाले 220 केवीए और 132 केवीए के आधा दर्जन ट्रांसमिशन लाइनों का नवीनीकरण व आधुनिकीकरण किया जाएगा। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने इन योजनाओं पर 380 करोड़ खर्च करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही केंद्रीय योजना आरडीएसएस (रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत बिजली नुकसान को कम करने को लेकर बनायी गयी 7305 करोड़ की कई परियोजनाओं पर भी काम शुरू होगा। ऊर्जा विभाग ने इन कार्यों को पूरा करने के लिए बिजली कंपनियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में करीब 725 करोड़ उपलब्ध करा दिये हैं।

बिजली कंपनियों की योजना के मुताबिक सूबे के 20 पावर सब स्टेशनों में 50 एमवीए क्षमता के नये पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किये जायेंगे। इसको लेकर 37.58 करोड़ की मंजूरी दी गयी है। इसके साथ ही 100 एमवीए के चार नये ट्रांसफॉर्मर और 160 एमवीए के एक ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड कर 200 एमवीए में किये जाने को लेकर भी 22.63 करोड़ दिए गए हैं। इन नये पावर ट्रांसफॉर्मरों के लगने से संबंधित इलाके में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही बढ़ रही आबादी को निर्बाध बिजली आपूर्ति में भी आसानी होगी।

बिजली कंपनी ने विभिन्न जिलों को जोड़ने वाले 220 केवीए के दो और 132 केवीए के छह ट्रांसमिशन लाइनों का आधुनिकीकरण किये जाने को लेकर भी 298 करोड़ की योजना बनायी है। इसको लेकर भी 147.66 करोड़ की मंजूरी दी गयी है। इससे संबंधित जिलों में लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या दूर होगी। साथ ही विद्युत आपूर्ति की क्षमता का भी विस्तार होगा। कंपनियों ने नुकसान कम करने को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 300 करोड़ व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 217 करोड़ की मंजूरी दी है। इस राशि का बड़ा हिस्सा पावर सब स्टेशनों के आधुनिकीकरण व डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के अपग्रेडेशन पर खर्च होगा।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD