कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के इंडिया गेट पर लगे ‘हुनर हाट’ मेले में लिट्टी चोखा खाते नज़र आए.
इसके बाद सोशल मीडिया पर लिट्टी चोखा को लेकर चर्चा होने लगी और ये क़यास भी लगाए जाने लगे कि कहीं इसका संबंध बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव से तो नहीं है, और उनके लिट्टी-चोखा खाने को बिहार के वोटरों को लुभाने का एक प्रयास करार दिया गया। लिट्टी-चोखा के ब्रांडिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिहार कि ओर से शुक्रिया, उसी स्टाल पर हाँथ में लिट्टी-चोखा थामे निहारता तृप्त विदेशी नागरिक.