SAARC Video Conferencing: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सार्क देशों की वीडियो कांफ्रेंसिंग गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने कई देशों को एक साथ आने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना विकासशील देशों के लिए चुनौती ज्यादा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने की बड़ी पहल की है। उन्होंने सार्क देशों के लिए इमर्जेंसी फंड बनाने के लिए भारत की ओर से 10 मिलियन डॉलर (एक करोड़ डॉलर) देने की घोषणा की है। कोरोना को लेकर हुई सार्क देशों की इस बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दिखाई है। पाकिस्तान के प्रतिनिधि जफर मिर्जा ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में लगाई गई पाबंदियों पर इस मुद्दे को सार्क देशों की बैठक में उठाया।

SAARC Video Conferencing Updates:

– सार्क देशों के वीडियों कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड -19) के लिए एक इमर्जेंसी फंड बनाने का मैं प्रस्ताव देता हूं। भारत इसके लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का प्रस्ताव देता है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीमों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग कैप्सूल भी बना सकते हैं।

– कोरोना को लेकर सार्क देशों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में लागू पाबंदियों पर सवाल खड़े किए।

– भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि मैं पीएम मोदी को सबको साथ लाने के लिए शुक्रिया कहता हूं। इस बीमारी से निपटने के लिए सबका साथ आना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा पहला मामला सामने आने के बाद उसके इलाज और उसके संपर्क में आने वाले 48 लोगों की पहचान के लिए हमने काफी मेहनत की है।

– कोरोना को लेकर सार्क देशों की चर्चा में शामिल पाकिस्तान के प्रतिनिधि जफर मिर्जा ने कहा कि जिस तरह कोरोना से 138 देश प्रभावित हैं, इसलिए कोई भी देश इसके लिए कदम उठाए बिना नहीं रह सकता है। इसके साथ ही पाक प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान कोविड-19 (कोरोना वायरस) के फैलाव को सीमित करने में अब तक सफल रहा है। WHO ने भी इसकी प्रशंसा की है।

– नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी के इस चर्चा के आयोजन के लिए शुक्रिया किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल में कई एजेसिंयों की को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है। हमने विदेशियों और नॉन रेसिडेंट नेपाली लोगों मूवमेंट पर रोक लगा दी है।

Image result for saarc video conference

– बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि हमने सभी जिलों के अस्पतालों में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मरीजों के लिए स्पेशल बेड लगाए हैं। हमारे पास काफी टेस्टिंग किट, इन्फ्रारेड थर्मामीटर आदि हैं।

– बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सार्क देशों की वीडियो कांफ्रेंसिंग करने को लेकर पीएम मोदी के इस कदम को शुक्रिया के साथ ही वुहान से बांग्लादेश के 23 छात्रों को निकालने के लिए भी धन्यवाद भी किया है।

– राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि श्री लंका वापस आने वालों लोगों को 14 दिनों की निगरानी में रखा जा रहा है। हमने यूनिवर्सिटीज और शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया है।

– श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि पीएम मोदी का इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन करने के लिए शुक्रिया। हमारी बड़ी चुनौती है कि इस वायरस को श्रीलंका में फैलने से रोकना है।

– मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह ने कोरोना वायरस (COVID-19) की चुनौती से निपटने के लिए क्षेत्रीय पहल के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने COVID-19 से निपटने के लिए समन्वित दृष्टिकोण का समर्थन किया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी देश अकेले स्थिति से नहीं निपट सकता है।

– उन्होंने बताया कि मालदीव में कोरोना वायरस का पहले केस सामने आने के बाद पर्यटन में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अगर पर्यटकों की कमी जारी रही तो मालदीव के अर्थव्यवस्था पर काफी असर होगा।

– इस मौके पर अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए टेली मेडिसिन के सामान्य ढांचे का प्रस्ताव दिया है।

WHO ने कोरोना वायरस को घोषित किया महामारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, COVID-19 को हाल ही में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) द्वारा महामारी घोषित किया गया है। अब तक हमारे क्षेत्र में 150 से कम मामले सामने आए हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि मैं शॉर्ट नोटिस पर इस विशेष बातचीत में शामिल होने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री ओली का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अपनी हालिया सर्जरी के तुरंत बाद हमारे साथ शामिल हुए। जैसाकि हम इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं, मुझे इस वायरस के प्रसार से निपटने के भारत के अनुभव को संक्षेप में साझा करने दें। हमारा मार्गदर्शक मंत्र है, “तैयारी करो, लेकिन घबराओ मत”।

भारत में जनवरी से ही शुरू हो गई थी स्क्रीनिंग

उन्‍होंने कहा कि हमने जनवरी के मध्य से ही भारत में स्‍क्रीनिंग शुरू दी थी जबकि यात्रा पर धीरे-धीरे प्रतिबंध भी बढ़ा रहे थे। कदम दर कदम दृष्टिकोण के जरिए घबराहट से बचने में मदद की है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने कमजोर समूहों तक पहुंचने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। हमने देश भर में अपने मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने सहित हमारी प्रणाली में क्षमता को तेजी से बढ़ाने का काम किया है।

विभिन्न देशों से 1400 भारतीयों को निकाला गया

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमने विदेशों में अपने लोगों की कॉल का भी जवाब दिया। हमने विभिन्न देशों से लगभग 1400 भारतीयों को निकाला। हमने भी अपने पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों की मदद की। अफगानिस्तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी अब “अज्ञात क्षेत्र” पर अपने विचार साझा कर रहे हैं, जो अब दुनिया खुद को एक सामान्य सहकारी ढांचे की जरूरत में महसूस करती है।

बता दें कि भारत ने कोरोना को आपदा घोषित कर दिया है, तो वहीं देश के कई राज्यों ने इसे माहामारी का दर्जा दिया है। कोरोना से लड़ने के लिए सरकार हर एक इंतजाम करने में लगी हुई है। कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्तर पर रविवार को एक हाई प्रोफाइल मीटिंग होने वाली है। सार्क (SAARC) देशों की यह मीटिंग वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.