मुज़फ़्फ़रपुर शहरी क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया है.ज़िले के सदर अस्पताल के महिला वार्ड में पानी घुस गया है.फर्स पर लगा पानी के ऊपर लगे बेड पर इलाज करवाने को म’रीज मजबूर हैं.

 

जिले में अगले दो दिन भारी बरसात को लेकर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है.वही दो दिनों से हो रही बरसात की वजह से पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया है.लोग जाम व नालियों की वजह से बरसात और नाली के पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं.जहां खुले नालियों में कई मोटरसाइकिल सवार गिर भी गए हैं.

मगर सबसे खराब स्थिति जिले के सदर अस्पताल की है.अस्पताल के बाहर जहाँ घुटनो से ऊपर पानी लगा हुआ है.वही अस्पताल के अंदर महिला वार्ड में भी पानी घुस चुका है.वार्ड में पानी मे ही मरीज इलाज करवाने को मजबूर हैं.पूरे वार्ड में चारो ओर बरसात का पानी भरा हुआ है.उसी अवस्था मे लोग अपने परिजनों को लेकर इलाज करवाने को मजबूर हैं.मरीजो के परिजन ने बताया की वो अपने मरीज का इलाज करवाने यहां आए हुए है.अब गंदे पानी के बीच इलाज से मरीज ठीक होगा या और बीमार होगा.सरकारी अस्पतालों को देखने वाला अब कोई नही है.

अब सवाल यह उठता है कि एक ओर शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ में अपने आप को अग्रसर बात रहा है.वहीं दूसरी ओर एक अच्छे शहर के रूप में भी अपनी पहचान नही बना पा रहा है.लोग मूलभूत सुविधाओ से भी दूर हैं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD