कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक राम मंदिर है। राम नवमी में वहां भक्तों की भीड़ लगती है। लेकिन इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि इस मंदिर की सफाई का कामएक मुस्लिम करता है। पश्चिम बेंगलुरु केराजाजी नगर में बने इस राम मंदिर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी यहां रहने वाले सद्दान हुसैनकीहै।

उन्होंने कहा कि मुझे यहां मंदिर की साफ-सफाई करनाबहुत अच्छा लगता है। लोग मेरे काम की काफी तारीफ करते हैं। मैं यहां पर पिछले तीन साल से काम कर रहा हूं।

27 साल के हैं सद्दाम : न्यूज एजेंसी के मुताबिक सद्दाम की उम्र 27 साल है। जब उनसे पूछा गया कि आखिर वो मंदिर की सफाई क्यों करते हैं तो उनका बस एक ही जवाब था, कि उन्हें ऐसा करने में बहुत अच्छा महसूस होता है। मंदिर के अलावा सद्दाम दूसरे लोगों की मदद भी करते हैं। जैसे किसी के घर का सामान शिफ्ट करवाना हो तो वो हमेशा हाजिर रहते हैं। इसके अलावा सद्दान कमाई के लिए एक कैब भी चलाते हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ :

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD