एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) का कारण फलों की रानी लीची को कथित तौर पर बताये जाने का विरोध शुरू  हो गया है.  एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से मासूम बच्चों का मरना जारी है, लगातार प्रतिदिन बच्चे मर रहे है हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन कुछ राष्ट्रीय मीडिया इस त्रासदी को लीची से जोड़ने में फिर से लग गया है, पिछले वर्ष और उसके पिछले वर्ष भी ऐसे ही लीची को बदनाम करने की साज़िश हुई थी.

Pic by Shruti Mehta

गौरतलब है के लीची एक ऐसा फल है जिसे कित्रिम तरीके यानी कार्बाइड का इस्तेमाल करके नही पकाया जाता वो पेड़ से टूट कर सीधे लोगो के हाथों में पहुँचता है. पिछले कुछ सालों में जब बच्चो की मौत का आंकड़ा बढ़ा, तो अमरीका के अटलांटा स्थित लैब में लीची के सैम्पल और बच्चों के कुछ नमूने रिसर्च के लिए गए थे लेकिन रिसर्च में शामिल वैज्ञानिक भी लीची को इस बीमारी का असल ज़िम्मेदार नही मना.

तदोपरांत अटलांटा से विशेषज्ञ एसकेएमसीएच आये और अन्य पहलुओं पर भी जांच किया लेकिन किसी निष्कर्ष पर नही पहुँच पाए और इस बीमारी को अज्ञात बता दिया, फिर भी लीची को ज़िम्मेदार नही बताया.

बात यह है के यह बीमारी चिंता का विषय है इसका हल तो निकालना ही होगा वरना ऐसे ही फूल जैसे मासूम बच्चे मरते रहेंगे, लेकिन किसी भी तरह से लीची को बदनाम करना भी गलत है.

Team : Suman Saurabh

 

अगर यह आर्टिकल आपको उचित लगे और पसंद आये तो जरूर शेयर करें

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD