देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिये आयोजित क्लैट का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसमे बिभिन्न राज्यों के बच्चों को सफलता मिली है । लॉ प्रेप के साहिल ने आल इंडिया रैंक 2 लाया, तो वही नावया ने आल इंडिया रैंक 6 लायी।
वही नताली ने आल इंडिया sc रैंक 7 तो वही श्लोक रंजन ने रैंक 8 लाया। बच्चों ने सफलता का श्रेय अपनी संस्था लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना के अभिषेक गुंजन सर को और समस्त शिक्षकों को देते है। नताली का कहना है कि जब वो कमजोर पड़ती थी, तो संस्था के हर सदस्य मुझे मोटीवेट करते थे और गाइड करते थे। सभी बच्चों के माता पिता काफी खुश दिखे। लॉ प्रेप के को फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि इस बार हमारी संस्था के 75% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है। संस्था के अन्य बच्चे जिन्होंने अपनी जगह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बनायीं है, उसमे नताली स्मृति बिलूंग, श्लोक रंजन, अभिरूप देव, शिवम गुप्ता, जयंती रंजन, अमृत राज, प्रिंस कुमार, केशव कुमार शर्मा, मंगलेश मिश्रा, संघमित्रा, रितिक राज एवम अन्य विद्यार्थी भी है।
संस्था के हिमांशु शेखर ने बताया लगातार 4 वर्षो से हमारी संस्था आल इंडिया टॉपर देती आ रही है, यह हम सब के लिए गौरवान्वित वाला पल है।
टॉपर्स व्यू – साहिल बेंगलुरु में दाखिला लेकर बनना चाहता है कॉर्पोरेट लॉयर ..
साहिल देश के नंबर 1 लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में दाखिला लेना चाहता है। पांच साल का कोर्स पूरा करने के बाद कॉर्पोरेट फील्ड में जाना चाहता है। अपनी सफलता का श्रेय अपने अभीवावक व संस्था को देना चाहता हैं।