फिल्म अभिनेता सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दु’ष्क’र्म और ह’त्या पर रो’ष और गु’स्सा जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैl
उन्होंने लिखा, ‘आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान हैl यह दर्द, यह टॉर्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत हम सब को एक करें और हम समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करेंl ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना करना पड़ेl इसे रोकना ही होगाl ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिएl हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैंl भगवान उसकी आत्मा को शांति देंl’
#JusticeForPriyankaReddy These r the worst kind of shaitans disguised in the human form! The pain, torture n death of innocent women like nirbhaya n Priyanka Reddy should now get us together n put an end to such shaitans who live among us, before any other innocent woman…(1/2)
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019
गौरतलब है कि तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को जला दिया गया थाl इसके बाद पूरे देश में रोष है और लोगों का गुस्सा उबाल पर हैl इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया हैंl पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में गुस्सा हैंl पीड़िता की बहन का कहना हैं कि एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन जाते वक्त समय बर्बाद हुआ और इसके कारण उसे ढूंढने में देर हुईl
#JusticeForPriyankaReddy These r the worst kind of shaitans disguised in the human form! The pain, torture n death of innocent women like nirbhaya n Priyanka Reddy should now get us together n put an end to such shaitans who live among us, before any other innocent woman…(1/2)
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019
इस जघन्य हत्याकांड पर बॉलीवुड के कलाकार भी रोष जता चुके है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैंl सलमान खान बॉलीवुड के अग्रणी अभिनेता है और वह जल्द फिल्म दबंग 3 में नजर आनेवाले हैंl इस फिल्म में उनके अलावा सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका हैंl सलमान खान की यह फिल्म दबंग फिल्म का प्रिक्वल हैंl
सलमान खान के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए रोष प्रकट किया था और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थींl