बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने नवीनतम व्यावसायिक उपक्रम में FRSH ब्रांड के तहत सैनिटाइजर्स (Sanitisers) लॉन्च किया. बॉलीवुड मेगास्टार ने 24 मई की देर रात सोशल मीडिया पर अपने नए सौंदर्य और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH के लॉन्च की घोषणा की. एक वीडियो संदेश में खान ने कहा कि उन्होंने हाल ही में FRSH नाम से एक ब्रांड लॉन्च किया था. सलमान ने कहा, ‘शुरुआत में हमने ब्रांड के तहत डिओडोरेंट लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन समय की जरूरत के अनुसार हम सैनिटाइजर ला रहे हैं.’

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते सैनिटाइजर्स की मांग बहुत ज्यादा है और दुनियाभर में इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए सैनिटाइजिंग एक महत्वपूर्ण हथियार है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना ने 54 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 3.45 लाख से ज्यादा COVID-19 रोगियों को मार डाला है.

सलमान ने कहा, ‘सैनिटाइजर के बाद डिओडोरेंट्स, बॉडी वाइप्स और परफ्यूम्स जैसे अन्य प्रोडक्ट्स को भी ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में FRSH सैनिटाइजर्स (जो कि 72 प्रतिशत अल्कोहल-आधारित है) इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन बाद में यह दुकानों पर उपलब्ध होगा.’

FRSH की वेबसाइट के मुताबिक, सैनिटाइसर की 100 मिली लीटर बोतल की कीमत 50 रुपए और 500 मिली लीटर की बोतल में सैनिटाइजर का दाम 250 रुपए है. हालांकि, वेबसाइट के मुताबिक, कॉम्बो सेट की खरीदारी पर 10 प्रतिशत से 20 फीसदी तक छूट मिलेगी.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD