बिहार में NDA की सरकार बनते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार 94 लाख लोगों को नौकरी देगी। अपनी सरकार की टारगेट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मकसद गरीब कल्याण है।
मीडिया ने जब उनसे पूछा कि पहली बार आप बजट पेश करेंगे, उसमें किस बात का ध्यान रखा जाएगा। इसपर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि गरीब कल्याण पर हमारी सरकार का मेन फोकस होगा। इस दौरान सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लोग कहते थे कि वह 10 लाख नौकरी देंगे लेकिन हमने तो 94 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट सेट किया है।
वहीं फ्लोर टेस्ट के बारे में बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू और भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है। तीसरी पार्टी के तौर पर जीतन राम मांझी का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी को मिलाकर सदन में 128 विधायक हैं और इसमें कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा। आप लोग खुद सोचिए वे लोग अपने विधायक को हैदराबाद घूमा रहे हैं।