सैमसंग ने हाल ही में अपने नए 5G स्मार्टफोन Samsung M34 को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन 20 हजार से कम कीमत में आता है। फोन में 6000mAh बैटरी, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और OIS सपोर्ट वाला कैमरा मिलता है। कुल मिलाकर फोन को बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कहा जा रहा है। इसी कीमत पर मोटोरोला ने Moto G84 को पेश किया है, जो Samsung M34 का तगड़ा कंपेटिटर माना जा रहा है। यदि आप भी 20 हजार से कम कीमत वाला फोन खोज रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों फोन की डिस्प्ले, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन से लेकर बैटरी तक की जानकारी देने वाले हैं।

Samsung M34 vs Moto G84: डिस्प्ले और डिजाइन

Galaxy M34 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। वहीं Moto G84 में 6.5 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1300 निट्स है।

Samsung M34 vs Moto G84: प्रोसेसर

Galaxy M34 5G में 5nm वाला Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट है। फोन को पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा। Moto G84 में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Moto G84 5G में एंड्रॉयड 13 है और इसे एंड्रॉयड 14 का ही अपडेट मिलेगा। Moto G84 5G के साथ Dolby Atmos सपोर्ट वाला स्पीकर है जिसके साथ 3D साउंड इफेक्ट भी मिलता है।

Samsung M34 vs Moto G84: कैमरा

Samsung Galaxy M34 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ तीन रियर कैमरे मिलते हैं। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन के साथ नो शेक मोड मिलता है जिसे लेकर ब्लर फ्री वीडियो और फोटो का दावा है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मिलता है। फोन के साथ फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ Monster Shot 2.0 फीचर मिलता है जो कि एक क्लिक में 8 शॉट्स क्लिक करता है जिसमें फोटो-वीडियो सभी शामिल होते हैं। कैमरे के साथ स्नैपचैट मोड भी दिया गया है।

Moto G84 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का मिलता है, इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung M34 vs Moto G84: बैटरी

Galaxy M34 5G में 6000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि फोन में चार्जर नहीं मिलता है। Galaxy M34 5G में वॉयस फोकस फीचर मिलता है जो कि कॉलिंग या वीडियो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड शोर को खत्म कर देता है। फोन में IP67 रेटिंग है।

Moto G84 में 5000mAh की बैटरी और TurboPower 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर मिलता है। Moto G84 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है।

कुल मिलाकर देखें तो दोनों ही फोन कीमत के हिसाब से एक से बढ़कर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। Moto G84 में आपको ज्यादा फास्ट चार्जिंग, चार्जर, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और ज्यादा रैम का सपोर्ट मिलता है। वहीं Samsung M34 में आपको ज्यादा बेहतर रियर-फ्रंट कैमरा, बड़ी बैटरी, 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलता है।

Source : Amar Ujala

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD