बिहार में दिसंबर माह के अंत से बालू का संकट गहरा सकता है। जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद बिहार में बालू खनन पर रोक लग जाएगी। अभी राज्य में बालू खनन का काम बिहार राज्य खनन निगम के पास है लेकिन 25 दिसंबर को बालू खनन की अनुमति खत्म हो जाएगी। जिसके बाद उन्हें इसकी अनुमति नहीं है। इससे बिहार में बालू का संकट उत्पन्न हो सकता है। इसको लेकर पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, लाेक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आदि को अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
खान एवं भूतत्व विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने निर्माण कार्य करने वाली सभी सरकारी विभागों को 25 दिसंबर तक बालू का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया है कि हाईकाेर्ट में सिविल अपील की सुनवाई 26 सितंबर काे हुई थी। जिसमें पारित अंतरिम आदेश में निगम को 25 दिसंबर तक ही बालू का खनन की अनुमति दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ इस पत्र से निर्माण कार्य से जुड़े विभागों व ठेकोदारों के बीच हड़कंप मच गया हैं।