भारत की स्टार टेनिस प्लेयर ने आज टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अपने आखिरी मैच में सानिया फाइनल में हार गई है। अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही सानिया को मिक्सड डबल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि 36 वर्षीय सानिया मिर्जा रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बना कर खेल रही थीं। ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हारने की वजह से भले ही सानिया का विजयी विदाई लेने का सपना टूट गया हो लेकिन भारतीय टेनिस के इतिहास में सानिया को हमेशा उनके योगदान के लिए याद किया जायेगा। भारत की बेटियों को टेनिस खेलने के लिए सानिया मिर्ज़ा ने ही प्रेरित किया था।
"My professional career started in #Melbourne. I couldn't think of a better arena to finish my (#GrandSlam) career at. Thank you for making me feel at home here"@MirzaSania gets emotional post her final match at #AustralianOpen 🎾 #SaniaMirza #Tennis pic.twitter.com/ePjUeSru3E
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) January 27, 2023
ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के फाइनल में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सानिया और रोहन को 6-7, 2-6 के अंतर से हराया। मालूम हो कि सानिया मिर्जा ने अपने करियर में तीन महिला युगल ग्रैंड स्लैम और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं।
जानदार सानिया का शानदार करियर
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 43 डबल्यूटीए खिताब जीते हैं। जिसमें महिला डबल्स में तीन ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं। सानिया मिर्जा ने मिक्सड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं। लंबे समय तक वह महिला डबल्स रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर रह चुकी हैं। हालांकि अपने आखिरी मैच में हार के बाद सानिया खुद पर काबू नही रख पाई। विदाई स्पीच में उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। वो बोलना चाहती थी लेकिन गला भरा हुआ था,जिस वजह से बोल नही पा रही थी।