जनता दल यूनाइटेड (JDU) में संजय झा को नई जिम्मेदारी मिली है। पार्टी ने उन्हें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। इस महत्वपूर्ण फैसले का ऐलान खुद पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस बैठक में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान संगठन से जुड़े प्रस्ताव को भी पारित किया गया, जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया गया।
इसके अलावा, पार्टी ने 2024 के झारखंड चुनाव में भी मजबूती से अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया। संगठनात्मक प्रस्ताव में केंद्र और राज्य सरकार में पार्टी के मंत्रियों को कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का भी संकल्प लिया है।
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को दोहराया गया। इसके साथ ही, लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी गई और एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शुभकामनाएं दी गईं।
बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि Bihar में कास्ट सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाने के फैसले को नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए, ताकि इसे कानूनी सुरक्षा मिल सके।
इस प्रकार, JDU ने अपने संगठनात्मक और राजनीतिक संकल्पों के माध्यम से आगामी चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है और संजय झा की नियुक्ति के साथ पार्टी को नए दिशा-निर्देश मिले हैं।