‘शमशेरा’ के ट्रेलर में संजय दत्त की झलक देखने के बाद फैन्स का मुंह खुला रह गया था. फिल्म से संजय का लुक फैंस के बीच जबरदस्त वायरल हो रहा है. ‘शमशेरा’ में विलेन का रोल कर रहे संजय दत्त लोगों के बीच गहरी इमेज बना चुके हैं, फैंस के बीच भी उन्हें शुद्ध सिंह के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर देखने का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. लेकिन संजय के लिए अंदर से किरदार को निभाना कितना मुश्किल रहा होगा ये हम और आप सोच भी नहीं सकते.
डायरेक्टर ने कहा- संजय हैं सुपरमैन
संजय दत्त कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बात की किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी. बावजूद इसके संजय ने इतने इन्टेंस कैरेक्टर को बखूबी पर्दे पर उतारा है. शमशेरा फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा संजय के इस डेडिकेशन के इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने एक्टर को सुपरमैन की उपाधि दे डाली. करण मल्होत्रा ने कहा, ‘संजय सर के कैंसर से पीड़ित होने की खबर हम सभी के लिए बहुत बड़ा शॉक थी. हमे इसका कोई आइडिया नहीं था. वह बात कर रहे थे और इस तरह काम कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. मुझे लगता है तभी वह आज उस जगह है. वह सेट पर सभी के लिए प्रेरणा थे.’
करण ने संजय दत्त के बारे में आगे बात करते हुए कहा – ‘अपनी जिंदगी के कई साल इस क्राफ्ट को देने के बाद संजय सामने से आगे बढ़ते हैं और उनका व्यवहार हम सभी को दिखाता है कि सेट पर खुद को कैसे संचालित किया जाता है. शमशेरा की शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया कि वह नहीं कर सकते हैं. चाहे पर्सनली उनके साथ बहुत कुछ हो रहा हो, लेकिन वह सेट पर मूड लाइट रखते थे. वह एक सुपरमैन हैं. ‘ संजय दत्त के कैंसर फ्री होने के बाद करण ने उन्हें सुपरमैन बताया. उन्होने स्माइल के साथ ये जंग जीती. उनकी तरह कोई नहीं है. मैं शमशेरा में उनके सपोर्ट के लिए कर्जदार हूं. वह मेरे लिए मेंटॉर हैं.
संजय दत्त अगस्त 2020 में लंग कैंसर से पीड़ित हो गए थे. संजय को स्टेज 4 लंग कैंसर हुआ था. वह अब ठीक हो चुके हैं और काम पर वापसी कर चुके हैं. बात करें फिल्म कि तो ‘शमशेरा’ में संजय दत्त के अलावा रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी हैं. रणबीर इस मूवी में डबल रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 22 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज हो रही है.
Source : Aaj Tak