Connect with us

INDIA

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का बड़ा बयान, देश में नौकरी की नहीं, उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी

Published

on

केंद्र की मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरेली के आईवीआरआई सभागार में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बेरोजगार युवाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गंगवार ने उत्तर भारत के लोगों की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। संतोष गंगवार ने कहा कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है, उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिए रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिए लोग चाहिए। उनमें वह योग्यता नहीं मिलती है। गंगवार के इस बयान से सियासी गलियारों में बवाल मचना तय माना जा रहा है।

गंगवार ने कहा कि हम इसी मंत्रालय को देखते हैं, इसलिए मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है, रोजगार बहुत है। रोजगार दफ्तर के आलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। रोजगार की कोई समस्या नहीं है बल्कि जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना होता है कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है। मंदी की बात समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी नहीं है। गौरतलब है कि गंगवार का बयान ऐसे समय आया है जब बेरोजगारी और आर्थिक हालात को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं सरकार स्थिति से निपटने के लिए कई ऐलान कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि किसान, श्रमिक, छोटे व्यापारी, श्रम कानून सरलीकरण, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 हटाने, पेंशन आदि तमाम उल्लेखनीय काम इन सौ दिनों में हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में कई केंद्रीय कानून लागू नहीं थे जो लागू करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। उनका मंत्रालय अब श्रीनगर में सौ बेड क्षमता का अस्पताल और भविष्य निधि संगठन कार्यालय भी खुलेगा, इससे पहले मंत्रालय से एक टीम वहां दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में जो फैसले लिए हैं, उससे करोड़ों अकुशल श्रमिक और आम लोग भी लाभान्वित होंगे। छोटे कारोबारियों को तीन हजार रुपए माह पेंशन योजना लागू कर दी है, सरकार का उद्देश्य न्यूनतम वेतन, पारिश्रमिक और पेंशन हर सेक्टर में लागू करने की है।

इससे राज्यों में संचालित पेंशन योजना लाभार्थियों को सीधा फायदा होगा। केंद्र सरकार 2024 तक घर-घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाएगी। संचालन गुलशन आनंद ने किया। मेयर उमेश गौतम, आईवीआरआई निदेशक आरके सिंह, त्रिवेणी दत्त, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर, शहर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोरा, विधायक डॉ. अरुण कुमार, केसर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, संजीव अग्रवाल, आलोक माथुर, ललित अवस्थी, रमेश जैन,अतुल कपूर आदि मौजूद रहे।

देश में आर्थिक मंदी नहीं

गंगवार ने केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी देत हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में अपने कार्य से जनता में शासन के प्रति विश्वास जगाया है। देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाये हैं। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कई अन्य योजनाओं के जरिए सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ा उद्यमी बनाने की कोशिश की है। जिससे देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। केंद्र सरकार 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के प्रति वचनबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों के 18 करोड़ परिवारों में से कुल तीन करोड 52 लाख परिवारों को ही नल से पीने का पानी मिल रहा है।

मुस्लिम महिलाएं हाथ मिला करती हैं खुशी का इजहार
संतोष गंगवार ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद के एक सत्र में काफी विधेयक पारित कर रिकार्ड बनाया है। मॉनसून सत्र में 35 बिल पास किए गए। अनुच्छेद 370 को हटाने और तीन तलाक विधेयक संसदीय इतिहास में मील के पत्थर हैं। संतोष गंगवार ने कहा कि ‘मैं जब भी बाहर जाता हूं। मुस्लिम महिलाएं मुझसे हाथ मिलाती हैं। तीन तलाक बिल पास होने से उनको सम्मान से जीने का गौरव प्राप्त हुआ है। हाथ मिलाकर वह खुशी का इजहार करती हैं।

उपलब्धियां बताने को लगी प्रदर्शनी बनी फ्लाप शो
आईवीआरआई सभागार परिसर में सरकार के सौ दिन की उपलब्धि लगी प्रदर्शनी आम लोगों से दूर रही। एक गलियारे में लगी प्रदर्शनी में स्थानीय लोगों को देखने के बुलाया तक नहीं जबकि कार्यदाई संस्था ने लाखों रुपये इस पर बर्बाद कर दिए। प्रचार प्रसार के लिए आया तंत्र भी खानापूरी में लगा रहा। प्रचार न होने से कार्यक्रम में तो तमाम लोग पहुंचे मगर प्रदर्शनी में नहीं आए।

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
आर्थिक मंदी पर पूरे देश में 15 से 25 अक्टूबर के बीच कांग्रेस बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा था कि हमने आर्थिक मंदी पर 20 से 30 सितंबर को राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

INDIA

गुजरात: सूरत के एक ज्वैलर्स ने बनाई राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृतियां, कीमत 6 लाख के करीब

Published

on

By

गुजरात के सूरत के रहने वाले एक ज्ज्वैलर्स ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति बनाई है। ज्वेलरी शॉप डी. खुशालभाई ज्वैलर्स के मालिक दीपक चोकसी ने कहा कि राम मंदिर भारतीय संस्कृति की धरोहर है इसलिए हमने सोचा कि इसकी प्रतिकृति हम चांदी में बनाए। तो हमने 4 अलग-अलग प्रतिकृतियां बनाई हैं।

nps-builders

शॉप के मालिक ने आगे बताया कि उनके पास जो प्रतिकृति हैं, उनमें से सबसे छोटा प्रतिकृति 650 ग्राम चांदी से बना हुआ है और सबसे बड़ा साढ़े 5 किलो चांदी से बना हुआ है।जिसमें सबसे छोटे मंदिर की कीमत करीब 80,000 रुपए है जबकि सबसे बड़े मंदिर की कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपए है। उनका कहना है कि इसे बनाने में 2 महीने का समय लगा हैं।

Continue Reading

INDIA

सबसे अमीर पूर्व विधायक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, करोड़ों में है संपत्ति

Published

on

असम पुलिस ने अवैध जुआ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नाहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक नरेन सोनोवाल को गिरफ्तार किया। 2016 के चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार, एजीपी के पूर्व विधायक को पुलिस की टीम ने ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ शहर के बोइरागिमोथ इलाके से गिरफ्तार किया था।

डिब्रूगढ़ पुलिस ने अपराध में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में सोनोवाल के साथ छह और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। अन्य छह आरोपियों की पहचान मुकुल घोष, महरोज अहमद, दीपेंद्र दत्ता, ऋत्विक बरुआ, अब्दुल राशिद और दीपक रंजन के रूप में हुई है। डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने कहा कि हमने आरोपी को असम गेम एंड बेटिंग एक्ट, 1970 की धारा 16 के तहत गिरफ्तार किया है। स्पेशल इनपुट के आधार पर, हमने गुरुवार देर रात बोइरागिमोथ इलाके में एक घर में छापा मारा और कुल सात लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। ये सभी अवैध जुआ गतिविधियों में शामिल पाए गए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान, हमने जुआ गतिविधियों में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की। हमने 96,500 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। इसके अलावा हमने आरोपियों की एक कार और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। आरोपी के खिलाफ डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली असम सरकार के सहयोगी एजीपी के सदस्य नरेन सोनोवाल 2016 में नाहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र से असम विधानसभा के लिए चुने गए थे। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, सोनोवाल 2021 असम विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक थे, जिनकी घोषित संपत्ति 33 करोड़ रुपये थी।

Source : Daily News360

nps-builders

Continue Reading

INDIA

भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल में क्रैश, पायलटों की तलाश शुरू

Published

on

भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडाला हिल्स में क्रैश हुआ। फिलहाल हेलिकॉप्टर में सवार पायलटों की तलाश शुरू हो गई है। सेना के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:15 बजे हेलिकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। इसके बाद से ही हेलिकॉप्टर की तलाश जारी है और क्रैश होने की आशंका है। फिलहाल पायलटों की तलाश चल रही है। यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के बोमडीला में हुआ है। सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, ‘बोमडीला के पश्चिम में मांडला के पास हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। सर्च पार्टियों ने अभियान तेज कर दिया है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी जल्दी ही शेयर की जाएगी।’

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
BIHAR2 hours ago

सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

DHARM5 hours ago

नवरात्रि विशेष: देश का वह शक्तिपीठ जहां होती है 1051 दीपों से माता की आरती

MUZAFFARPUR8 hours ago

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

DHARM8 hours ago

कलश स्थापना आज 11 बजे तक, मां शैलपुत्री की होगी पूजा

BIHAR11 hours ago

ओलावृष्टि से फसल क्षति पर सभी किसानों को मिलेगा मुआवजा : कृषि मंत्री

BIHAR1 day ago

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी, तीनों संकाय में बनी टॉपर

DHARM1 day ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

INDIA1 day ago

गुजरात: सूरत के एक ज्वैलर्स ने बनाई राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृतियां, कीमत 6 लाख के करीब

BIHAR1 day ago

हाजीपुर-वैशाली सड़क दस मीटर चौड़ी होगी, महानंदा पर बनेगा पुल

MUZAFFARPUR2 days ago

लंगट सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय आजादी का महोत्सव का कल होगा शुभारंभ

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR7 days ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR3 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR2 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR4 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

BIHAR5 days ago

बिहार: अपनी ही शादी में जाना भूल गया नशे में टल्ली दूल्हा, रात भर इंतजार करती रह गई दुल्हन

Trending