एमटीवी के मॉडलिंग हंट कम रियल्टी शो मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स पर नालंदा के उपरौरा गॉव निवासी सार्थक दिखाई देंगे. सार्थक ने बताया कि एमटीवी पर 21 अक्तूबर से आने वाले शो के लिए करीब पूरे देश से 42 प्रतिभागियों का चुनाव हुआ, जिसमें वह भी शामिल रहे. शो देहरादून में पूरा किया गया. इसके सारे एपिसोड टीवी पर प्रसारित होंगे.
एमटीवी के मॉडलिंग हंट कम रियल्टी शो मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स पर नालंदा के उपरौरा गॉव निवासी सार्थक दिखाई देंगे. सार्थक ने बताया कि एमटीवी पर 21 अक्तूबर से आने वाले शो के लिए करीब पूरे देश से 42 प्रतिभागियों का चुनाव हुआ, जिसमें वह भी शामिल रहे. शो देहरादून में पूरा किया गया. इसके सारे एपिसोड टीवी पर प्रसारित होंगे.
उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को दिल्ली के गलगोटिया विवि में ऑडिशन हुआ था जिसमें 15 हजार प्रतिभागियों ने पूरे देश से भाग लिया था. इस शो के जज अभिनेता सोनू सूद, मशहूर डांसर सपना चौधरी व मुग्धा गोडसे थे. उनका चयन तीन राउंड के बाद हुआ था.
पिता जगत पासवान एफसीआई, दिल्ली में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है. सार्थक ने इसका श्रेय अपने पिता व मां मंजू देवी को दिया. इस मौके पर राजगीर के विधायक रवि ज्योति ने कहा कि एक छोटे से शहर से उठकर मॉडलिंग की दुनिया मे कदम रखना व इस मुकाम तक पहुंचना किसी साधारण परिवार के लोग सोच भी नहीं पाते है और ऐसे में सार्थक ने कर दिखाया, वह पूरे बिहार व जिले के लिए गौरव की बात है. हम आशा करते है कि इस रिअलिटी शो में सार्थक कामयाब होकर लौटे.
आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सार्थक को इस मुकाम पर देखकर काफी खुशी हो रही है. यह मेरे स्कूल का छात्र रहा है. जब इसने बताया तो मुझे लगा कि इसे मदद करना चाहिए.
Input : Live Cities
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)