पानी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। बढ़ती हुई भीषण गर्मी में पानी का महत्व हमें बूँद-बूँद के साथ और भी स्पष्ट हो जाता है। हमारे शहर में जिनके घरों में सबमर्सिबल बोरिंग है उन्हें तो ज़्यादा नहीं अखरता, परन्तु जिनके घर सामान्य बोरिंग है वो मोटर चलाते समय यह स्पष्ट तौर पर महसूस कर सकते हैं कि पानी का स्तर नीचे जा चुका है। सरकारी टंकियों पर निर्भर लोगों का भी ऐसा ही हाल है। एक टाइम पानी न आने पर हाहाकार मच जाता है। पानी की कमी दिन प्रति दिन बढ़ती ही जायेगी, इसलिये यह बहुत ज़रूरी है कि हम दैनिक जीवन में पानी का समझदारी से प्रयोग करें।

Photo by Pnakja Kumar (Dainik Jagran)

हम दैनिक जीवन में पानी को बचाने के लिये कुछ ऐसे काम कर सकते हैं :

  • 1. दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते समय, नल तभी खोलें जब पानी की ज़रूरत हो। नल खोलकर पानी को बेवजह बहते रहने से रोकने का प्रयास करें।
  • 2. गाड़ी धोते समय पाइप की बजाय बाल्टी व मग का प्रयोग करें, इससे काफी पानी बचता है।
  • 3. नहाते समय शॉवर की बजाय बाल्टी एवं मग का प्रयोग करें, काफी पानी की बचत होगी।
  • 4. वाशिंग मशीन में रोज-रोज थोड़े-थोड़े कपड़े धोने की बजाय कपडे इकट्ठे होने पर ही धोएं।
  • 5. ज्यादा बहाव वाले फ्लश टैंक को कम बहाव वाले फ्लश टैंक में बदलें। सम्भव हो तो दो बटन वाले फ्लश का टैंक खरीदें। यह पेशाब के बाद थोड़ा पानी और शौच के बाद ज्यादा पानी का बहाव देता है।
  • 6. जहाँ कहीं भी नल या पाइप लीक करे तो उसे तुरन्त ठीक करवायें। इसमें काफी पानी को बर्बाद होने से रोका जा सकता है।
  • 7. बर्तन धोते समय भी नल को लगातार खोले रहने की बजाये अगर बाल्टी में पानी भर कर काम किया जाए तो काफी पानी बच सकता है।

 

ये छोटी-छोटी सी बातें हैं पर इनका ध्यान रखकर हम बहुत पानी बचा सकते हैं। आखिर पढ़े-लिखे समाज में अच्छे लक्षण दिखने चाहिये।

आप भी कमेंट करके हमें बतायें कि पानी बचाने के लिये हम और क्या-क्या कदम उठा सकते हैं।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.