स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 8000 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें नियमित तौर पर 7830 जबकि 130 पदों को स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए भरा जाएगा।

Image result for sbi branch

वेबसाइट www.sbi.co.in पर करें लॉग इन,मिल जाएगी जानकारी 

स्नातक पास उम्मीदवार जिनकी आयु एक जनवरी, 2020 के अनुसार न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 28 वर्ष है, वे आयोग की वेबसाइट www.sbi.co.in पर लॉग इन कर इन पदों के लिए 26 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 750 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एक्सएस को शुल्क में छूट दी गई है।

 

दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षा

जूनियर एसोसिएट की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण प्रारंभिक जबकि द्वितीय चरण मुख्य का होगा। चरण-1 के तहत 100 अंकों की एक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें 100 बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसमें रीजनिंग एबिलिटी से 35 अंकों के 35 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 30 अंकों के 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 35 अंकों के 35 प्रश्न होंगे। इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। साथ ही, सभी खंडों को 20-20 मिनटों में ही हल करना होगा। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी।

मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे 190 प्रश्न

 चरण-2 के तहत मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टिट्यूड से 60 अंकों के लिए 50 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न, जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस से 50 अंकों के लिए 50 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 50 अंकों के लिए 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

160 मिनट मिलेगा समय

प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 160 मिनट का समय निर्धारित है। साथ ही, सभी खंडों के लिए अलग-अलग समय सीमा भी निर्धारित है। इसमें रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टिट्यूड के लिए 45 मिनट, जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस के लिए 35 मिनट, जनरल इंग्लिश के लिए 35 मिनट तथा क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है। परीक्षा बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ किस्म की होगी। इसमें नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है।

मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा चयन

मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।। राज्य भर में प्रारंभिक परीक्षा संभावित रूप से पटना, आरा, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, औरंगाबाद तथा पूर्णिया में आयोजित होगी।

रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि : 26 जनवरी

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : फरवरी/मार्च

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि : 19 अप्रैल

वेबसाइट : www.sbi.co.in

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.