डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में बंद बाहुबली नेता आनंद मोहन को हाल ही में जेल से रिहा कर दिया गया है। नीतीश सरकार के इस फैसले के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया SC गई, जहां आज सुनवाई हुई। इस याचिका पर अगली सुनवाई अब 8 अगस्त को होगी।
दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने आनंद मोहन की रिहाई संबंधी रिकॉर्ड मांगा,सुप्रीम कोर्ट में मामले में 8 अगस्त को सुनवाई होगी,बिहार सरकार से कहा- 'अब आगे नहीं रुकेगी सुनवाई'.#Delhi pic.twitter.com/J5DiNbVMkh
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 19, 2023
दरअसल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से लिखित जवाब के लिए समय की मांग की गई, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को कहा है कि बिहार सरकार रिहाई से जुड़े मूल दस्तावेज न्यायलय में जमा करवाए।
बता दें कि पांच दिसंबर 1994 को मुजफ्फरपुर में गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैकया की हिंसक भीड़ ने हत्या कर दी थी। 27 अप्रैल को बिहार सरकार ने इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली नेता आनंद मोहन को रिहा कर दिया था। इस रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तथा।