SC से राहत की उम्मीद लगाए बैठे तमिलनाडु की जेल में बंद मनीष कश्यप को बड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए सुनवाई से इंकार कर दिया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने बेल और NSA याचिका पर सुनवाई से इंकार करते हुए कहा है कि इस मामले में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाए। इसके अलावा सभी केस को एक जगह क्लब करने की याचिका को भी खारिज कर दिया है।
Supreme Court directs YouTuber Manish Kashyap to move concerned High Court with his plea challenging detention order under NSA and other various FIRs registered against him. pic.twitter.com/hr5gsevCcp
— ANI (@ANI) May 8, 2023
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 28 अप्रैल को तमिलनाडु सरकार से सवाल किया था कि मनीष पर NSA क्यों लगाया गया है। जिसके बाद तमिलनाडु सर्कार ने कोर्ट से जवाब देने के लिए समय माँगा था। मालूम हो कि मनीष की तरफ से 3 मांगे की गई थीं। जिसमें दोनों राज्यों में दर्ज सारे केस को क्लब करने, रेगुलर बेल देने और तीसरी तमिलनाडु सरकार की तरफ से लगाई गई NSA को हटाने की।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई की फेक वीडियो वायरल करने के आरोप में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई मनीष के ऊपर FIR दर्ज की थी। जिसके बाद गिरफ़्तारी के डर से मनीष कश्यप फरार हो गया था लेकिन जब उसके घर की कुर्की जब्ती शुरू हुई तो उसने सरेंडर कर दिया। 30 मार्च को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गई थी। जहाँ उसपर NSA लगाया गया।