मुज़फ़्फ़रपुर जिले में चल रहे भीषण गर्मी,लू एवं बढ़ते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव से बचाव के उद्देश्य से सभी विद्यालयों को ग्रीष्मावकाश घोषित करने का आदेश दिया गया था.ग्रीष्मावकाश कि तिथि 15 मई 2019 से लागू करने का आदेश निर्गत किया गया था.
बता दें कि जिले के अधिकांश विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया गया. किंतु कतिपय नीति विद्यालयों के संचालित रहने की सूचना जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर प्राप्त हुआ. इस क्रम में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित किया गया. गठित टीम के द्वारा आज कतिपय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया.जिसमें जिले के कई विद्यालय संचालित किए जा रहे थे. स्पष्ट है कि इन विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधक के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य हित का ध्यान नहीं रखते हुए आदेश का अनुपालन नहीं किया गया.जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आदेश अवहेलना के कारण क्यों नहीं उन विद्यालयों की प्रस्वीकृति रद्द करने की दिशा में अग्रेतर करवाई की जाए.
विद्यालयों का नाम :
आर्यन पब्लिक स्कूल, गोबरसही
वर्ल्ड लैंड प्ले स्कूल, गोबरसही
नारायणा पब्लिक स्कूल, चांदनी चौक
एशियन पब्लिक स्कूल, ब्रज बिहारी गली, ब्रह्मपुरा
अंबिका भवानी विद्यालय , बीबीगंज
ग्रीन भियु प्रेप स्कूल, बजरंग पुरम रोड नंबर 2
रिजोनेंस पब्लिक स्कूल, खबरा
न्यू एरा इंटरनेशनल स्कूल, खबरा