बिहार के वैशाली जिले में आज एक भीषण नाव हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंडक नदी में लोगों से भरी एक नाव फंस गयी है। जिसमें करीब 200 लोग फंसे बताए जा रहे हैं। इस भयावह घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गयी, जिसके बाद रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अभी तक 90 यात्रियों को रेस्क्यू किए जाने की खबर सामने आ रही हैं। लेकिन अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम को लोगों को रेस्क्यू करने में में परेशानी उठाना पड़ रहा हैं।
वैशाली के तेरसिया में नाव हादसा। गंगा-गंडक के संगम में फंसी नाव। दो सौ लोग सवार। SDRF की टीम मौक़े पर पहुँची। 80 से अधिक लोगों का किया गया रेस्क्यू। हादसे में अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं। सोनपुर मेला देख कर लौट रहे थे।#Bihar #BiharNews #boatmishap pic.twitter.com/iCJWECzbW2
— NBT Bihar (@NBTBihar) November 9, 2022
मालूम हो कि घटना हाजीपुर के कोनहारा घाट से आगे बीच नदी की है। लोग सोनपुर के हरिहरनाथ क्षेत्र से मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। लेकिन अत्यधिक गाद होने की वजह से नाव गंडक नदी के बीच में फंस गयी।
बिहार के वैशाली के तेरसिया में नाव हादसा, गंगा और गंडक के संगम के बीच फँसा नाव, नाव पर दो सौ लोग सवार, एसडीआरएफ़ की टीम मौक़े पर पहुँची, 80 से अधिक लोगों का किया गया रेस्क्यू, हादसे में अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं pic.twitter.com/3OU6sOMxFN
— Prashant Tripathi (@prashantncrrepo) November 9, 2022