साहेबगंज के बैरिया में पैक्स अध्यक्ष राजेश सहनी और उसके भाई मुकेश सहनी की हत्या को लेकर उत्तर बिहार में भाड़े पर स्वचालित आधुनिक हथियार देने वाला गैंग फिर सुर्खियों में है। पुलिस भाड़े पर हथियार मुहैया कराने वाले गैंग का सुराग तलाश रही है। मुजफ्फरपुर में भाड़े के हथियार से तीसरी बड़ी हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
मिठनपुरा के शिवशंकर लेन में ठेकेदार विपुल शाही की हत्या 6 अप्रैल 2017 को एके-47 से अंजनी ठाकुर ने की थी। पुलिस रिपोर्ट में पूर्वी चम्पारण के बड़े गिरोह से भाड़े पर अंजनी ठाकुर के द्वारा हथियार लिये जाने का जिक्र किया गया। 23 सितंबर 2018 को शूटर गोविंद और सुजीत ने पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या एके-47 से की थी। पुलिस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि भगवानपुर इलाके के एक ट्रांसपोर्टर ने बड़े गिरोह का आधुनिक हथियार दोनों शूटर को मुहैया कराया था। अब पुलिस टीम पैक्स अध्यक्ष राजेश सहनी हत्याकांड में पूर्वी चम्पारण के आपराधिक गिरोह के द्वारा भाड़े पर आधुनिक हथियार मनीष सिंह को देने का सुराग तलाश रही है। डबल मर्डर कांड में घायल रामनरेश सहनी के पुत्र अमरजीत कुमार का कहना है कि मनीष सिंह 10-15 लोगों के साथ हथियार लेकर हमला किया। इसमें राइफल, बंदूक के अलावा स्वचालित कार्बाइन भी दिख रहे थे। गिरफ्तार मनीष से पूछताछ में पता चला है कि मोतिहारी के एक गैंग से संजय सिंह ने हथियार मंगवाया था। घटना के बाद से संजय सिंह फरार है। एसएसपी ने बताया कि मनीष ने हथियार के बारे में कुछ सुराग दिया है, जिसके आधार पर पड़ोसी जिलों में भी छापेमारी की जा रही है।
साहेबगंज में पैक्स अध्यक्ष व उसके भाई की हत्या में दर्ज करायी गई एफआईआर में स्वचालित हथियार कार्बाइन से फायिरंग किये जाने की बात दर्ज करायी गई है। आरोपित मनीष सिंह को हथियार मुहैया कराने वाले आपराधिक गैंग का सुराग तलाशा जा रहा है। – जयंतकांत, एसएसपी
कट्टा लहराते युवक का वीडियो वायरल
साहेबगंज। गौड़ा पंचायत के बैरिया चौर स्थित तालाब में मछली मारने के दौरान पहुंचे एक युवक का कट्टा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। युवक की पहचान महदेइया गांव निवासी के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में गोली बरसाने का भी दृश्य है। मृतक के भाई रामनरेश सहनी ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है। एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि वीडियो की छानबीन कराई जा रही है। मुजफ्फरपुर नाउ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Source : Hindustan