जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेष रूप से मधुबनी जिले और नेपाल-बांग्लादेश सीमा से लगे अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
बुधवार को डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के एसपी और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करीब दो घंटे लंबी समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाने, सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी तेज करने और सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
डीजीपी ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय एजेंसियों से फोन पर संपर्क कर 24 घंटे सक्रिय गश्ती और निगरानी सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही, राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों और उससे जुड़े भवनों की सुरक्षा की भी समीक्षा की गई है।
पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम को सभी जिलों पर लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है, और जल्द ही सुरक्षा ऑडिट को लेकर अतिरिक्त आदेश जारी किए जा सकते हैं।