लॉकडाउन को लेकर कई राज्यों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डाल खतरा भी मोल रहे है. दो ऐसे ही युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह मामला यूपी के मेरठ का है.
पुलिस को देख दो युवकों ने मुंह पर लगाया नोट
मेरठ में दो युवकों ने मास्क नहीं लगाया था. जब पुलिस को देखा तो मुंह पर दोनों ने 10-10 रुपए का नोट लगा लिया. दोनों की हरकतों को देख पुलिस ने दोनों के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने का केस दर्ज कर लिया.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ही पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों ने बताया कि वह दोनों ठेकेदार के पास पैसा लेने जा रहे थे. बता दें कि आज से यूपी में सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क पहने बाहर जाने पर 100 रुपये का जुर्माना देना होगा. योगी सरकार ने राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह आदेश जारी किया है. लेकिन लोग अपने ही जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है. मास्क के बदले मुंह पर नोट चिपका रहे है.
Input : First Bihar