केके पाठक ने जबसे शिक्षा विभाग की कमान संभाली है तबसे हर रोज कोई न कोई नया फरमान जारी होता है। इसी कड़ी में उन्होंने अब सभी जिलों के डीएम को नया आदेश जारी किया है।
केके पाठक ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पता चला है कि वहां पर बने शौचालय उपयोग के लायक नहीं है। इसका मुख्य कारण वहां पर साफ सफाई का अभाव है। शौचालय के आलावा स्कूलों के भी काफी गंदगी देखी गई है।
जिसके बाद केके पाठक ने इस बाबत लेटर जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों में साफ सफाई को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर एजेंसी तय कर दी गई है। पिछले साल 126 करोड़ की मद जिलों को दी गई थी जिसमें से 77 करोड़ बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस मद से कितने शौचालय की सफाई हो सकती है इसे सूचीबद्ध किया जाए।