चार बच्चों के साथ सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है. इन दिनों वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है. सचिन के घर के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ है. लोग सीमा से बात करने और उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं. इन सबके बीच खुद को सीमा की बचपन की सहेली बताने वाली एक पाकिस्तानी युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

युवती का कहना है कि वो सीमा को बचपन से जानती है. उस पर तंज कसते हुए कहती है कि उसकी हरकतों से अच्छे से वाफिक है. युवती का आरोप है कि सीमा धोखेबाज है. वो हिंदुओं और पाकिस्तान के साथ धोखा कर रही है. युवती यहीं नहीं रुकी, उसने आगे कहा कि सीमा इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू बन गई है. आने वाले दिनों में वो क्रिश्चियन भी बन सकती है.

सीमा ड्रामा कर रही

युवती ने कहा कि सीमा बहुत बड़ी धोखेबाज है. उसके काफी दोस्त (पुरुष) हैं. वो हर किसी के साथ ऐसा ही करती है. युवती के आरोपों की झड़ी यहीं खत्म नहीं हुई. उसने कहा कि सीमा ड्रामा कर रही है. उसको कहीं भी सुकून नहीं मिलेगा. सीमा ने भारत जाकर क्रिकेट मैच देखने की बात कही थी. मगर, वहां जाकर ड्रामा शुरू कर दिया है.

सचिन उससे बचकर रहे

इसके बाद उसने सीमा के प्रेमी सचिन को हिदायत भी दी और कहा, सचिन आप उससे (सीमा) बचकर रहें. वो बहुत बड़ी धोखेबाज और फ्रॉड है. उसने कई लोगों को धोखा दिया है. वो तुम्हारे परिवार को भी धोखा देगी. इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था. इसमें एक युवक खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी बता रहा था.

उसने दावा किया था कि सीमा ने सचिन से पहले पबजी पर उससे संपर्क किया था. दोनों की बात भी होती थी. सीमा सब कुछ छोड़कर उसके पास आने के लिए भी तैयार थी. सीमा को क्रिकेट का बेहद शौक है. वो वर्ल्ड कप 2023 मैच देखना चाहती थी. इसी को लेकर वो भारत गई है.

‘हम 10 मार्च को पहली बार मिले’

पाकिस्तानी युवती ने आगे कहा, विश्वकप देखकर सीमा वापस पाकिस्तान आ जाएगी. उधर, भारत आई सीमा अब खुद को सीमा सचिन कहती है. वो अपने नाम के साथ प्रेमी का नाम लगाने लगी है. बताया कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत PUBG से हुई थी. दोनों ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते करीब आए थे. इसके बाद मिलने का फैसला किया और वो अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई.

इससे पहले सीमा का एक वीडियो सामने आया था. इसमें उसने बताया था कि उसकी और सचिन की शादी कैसे हुई और किस शख्स ने इनकी मदद की?

सीमा ने कहा, ‘हम 10 मार्च को पहली बार मिले थे. रात के 9 या 10 बज रहे थे. हमने 13 मार्च को शादी कर ली. किसी ने हमें मंदिर के बारे में बताया था. बहुत अच्छा मंदिर है, बहुत बड़ा है. उनकी बहुत यादें भी हमारे पास हैं. जिस होटल में हम रह रहे थे, वहां से करीब 20 मिनट की दूरी पर वो मंदिर था. वहीं हमने शादी की.’

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD