बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। जल्द ही इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू होगा। वहीं इस ट्रेन के परिचालन से सीमांचल क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। बता दें कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस का कटिहार और किशनगंज में भी ठहराव होगा। रेलवे की तरफ से इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसके बाद अब जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की तारीख सामने आ जाएगी।
कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन प्रस्तावित है। हालांकि तारीख का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है। न्यू जलपाईगुड़ी-पटना के बीच सिर्फ दो जगह किशनगंज और कटिहार में इसका ठहराव रहेगा।
बताया जा रहा है कि नई वंदे भारत ट्रेन 471 किलोमीटर की दूरी महज 9 घंटे में तय करेगी। एनजेपी से सुबह 6 बजे चलेगी, जिसके बाद 7 बजे किशनगंज और 8.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वहीं दोपहर 1 बजे तक पटना पहुंचेगी।
साथ ही पटना से वापसी में यह ट्रेन दोपहर तीन बजे के करीब चलेगी। जिसके बाद वापसी में शाम 7.30 बजे कटिहार और 8.49 बजे किशनगंज में इसका ठहराव होगा। वहीं यह ट्रेन रात 10 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी। बता दें कि एनजेपी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन ही चलेगी और मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा।