PATNA : शहर में जेपी गंगा पथ के किनारे 7 किमी लंबी खाली पड़ी जमीन को हरित मनोरंजन स्थल के तौर पर विकसित करने की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। इसका निर्माण कराने के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इसे फाइनल करके इसके निर्माण से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पथ निर्माण विभाग को इसके लिए नोडल विभाग बनाया गया है।

इस परियोजना में वन एवं पर्यावरण विभाग, जल संसाधन, पर्यटन और नगर विकास एवं आवास विभाग की भी भूमिका रहेगी। इसके डीपीआर को अंतिम रूप देने से पहले डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक की। 5 देशरत्न मार्ग स्थित उनके आवासीय कार्यालय में जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और नॉलेज पार्टनर्स के साथ इस प्रोजेक्ट की कार्ययोजना, समयसीमा और कार्यान्वयन पर खासतौर से चर्चा की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो से तीन महीने में इसके निर्माण से संबंधित टेंडर पथ निर्माण विभाग जारी कर सकता है।

हरित पट्टी और मनोरंजन स्थल दोनों साथ होंगे मरीन ड्राइव और पहले से मौजूद दीघा-गांधी मैदान सड़क के बीच गंगा तल से निकली हुई जमीन पर जेपी सेतु गोलंबर से गांधी मैदान की तरफ 7 किमी की दूरी तक हरित पट्टी का विकास होगा। इसे शहर के लैंडमार्क के तौर पर विकसित करने की योजना है। इसमें खूबसूरत पार्क के अलावा टहलने एवं जॉगिंग करने के लिए अलग से स्थल या ट्रैक बनाया जाएगा। इस पूरे स्थल पर कुछ फूड कोर्ट एवं फूड प्लाजा भी बनाए जाएंगे। इस स्थान को नाइट लाइफ के तौर पर भी विकसित करने की योजना है, ताकि रात में भी लोग यहां टहल सकें और परिवार के साथ डिनर का आनंद ले सकें। यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क समेत कई तरह की व्यवस्था करने की योजना है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD