जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में सात नई फैक्ट्रियां खुलेंगी। इसमें पांच फैक्ट्री बेला व दो फैक्ट्री मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में खुलेगी। इसके लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) से मंजूरी मिल गई है। बियाडा की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी ने सात फैक्ट्रियों को जमीन आवंटित कर दिया है। इस संबंध में उद्यमियों ने बियाडा को प्रस्ताव भेजा था। ये फैक्ट्रियां फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी हैं।
नई फैक्ट्रियों में स्नैक्स, नमकीन, बिस्कुट, जैम, चटनी, आटा व बेसन आदि उत्पाद तैयार होंगे। बीस करोड़ रुपये के निवेश से फैक्ट्रियां खोली जाएंगी। इसके लिए करीब पांच एकड़ जमीन आवंटित की गई है। नई फैक्ट्रियों के खुलने से करीब एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। साथ ही किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत मिल सकेगी। इस संबंध में बियाडा के उप महाप्रबंधक रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों बियाडा की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में सात नई फैक्ट्रियों को जमीन आवंटित की गई है। उद्यमियों को जल्द फैक्ट्री चालू करने का निर्देश दिया गया है। इससे जिले में औद्यागिक गतिविधियों में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि अधिक रोजगार देने वाले उद्यमियों को जमीन आवंटन में प्राथमिकता दी गई है। एक साथ सात फूड प्रोसेसिंग की इकाई खुलने से किसानों को भी फायदा होगा। उनकी उपज की वाजिब कीमत मिल सकेगी।
Source : Hindustan