मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची बुधवार की शाम दिल्ली स्थित बिहार भवन पहुंच गई। यह लीची प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य मंत्री, सांसद और गणमान्य लोगों को उपहार स्वरूप दी जाएगी। मंगलवार की रात जिला प्रशासन ने एक रिफर वैन के जरिए पताही स्थित प्रोसेसिंग यूनिट से इसे रवाना किया। इस वैन से कुल दो हजार पैकेट भेजे गए हैं। आत्मा के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार सिंह भी रिफर वैन के साथ दिल्ली स्थित बिहार भवन गए हैं।
पताही स्थित प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक आलोक केडिया ने बताया कि पहले शाही लीची की प्रोसेसिंग की गई और फिर दो-दो किलो के पैकेट तैयार कर रिफर वैन में सुरक्षित रखकर मंगलवार की रात आठ बजे रवाना किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि एक सप्ताह पहले डीडीसी आशुतोष द्विवेदी के निर्देश पर दो हजार पैकेट लीची तैयार करने का आदेश दिया गया था। पिछले साल शाही लीची को दिल्ली नहीं भेजा जा सका था।