सकरा: सकरा प्रखंड के भरथीपुर पंचायत स्थित काली स्थान मंदिर परिसर में शुक्रवार को सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में गाजे-बाजे के साथ 501 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया, जिससे पूरे गांव में भक्ति का माहौल बन गया।
कलश यात्रा यज्ञस्थल से शुरू होकर संतोषी भारती तक पहुंची, जहां आचार्य भोलेश्वर बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने भक्ति भाव से यात्रा का स्वागत किया।
महायज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुक्रवार से भागवत कथा के साथ शुरू हुआ है। इस महायज्ञ में पंडित देव कृष्ण शास्त्री कथा वाचन करेंगे, जो हर दिन शाम को प्रवचन देंगे।
इस धार्मिक आयोजन के मौके पर पूरे गांव के लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पवित्र अवसर का आनंद लिया और यज्ञ में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। महायज्ञ के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।