पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का कहना है कि 90 प्रतिशत लोगों के हिसाब से भारत और अफगानिस्तान का मैच फिक्स था. उनका यह बयान टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान पर भारत की जबरदस्त जीत के बाद आया है. इस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तान यूजर्स ने मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे. इसको लेकर कई तरह के मीम और दावे शेयर किए गए थे. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 211 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में अफगान टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी और 66 रन से मैच हार गई. इस जीत से भारत की नेट रनरेट को काफी सहारा मिला था.
जियो न्यूज के कार्यक्रम जश्न-ए-क्रिकेट में शोएब अख्तर ने कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबले में अफगान खिलाड़ी पुरजोर तरीके से नहीं खेले. उन्होंने काफी खराब खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत लोगों को लगता है कि भारत-अफगानिस्तान मैच फिक्स था. इस मैच अफगान टीम काफी बुरा खेली. शोएब अख्तर ने साथ ही कहा कि अगर न्यूजीलैंड सुपर 12 के मुकाबले में 7 नवंबर को अगर अफगानिस्तान को नहीं हरा पाती है तो सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल करेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना चाहते हैं लेकिन अगर अफगानिस्तान जीता और भारत के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार रहीं तो सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जाएगा.
World Cup becomes very interesting. It seems like India is heading closer to the miracle which looked impossible.
New Zealand will be under a lot of pressure against Afghanistan. It will be a virtual quarter final for them.Full video: https://t.co/OTfprrwjZi pic.twitter.com/syzyk5BSVD
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 5, 2021
शोएब अख्तर ने कहा,
मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान से काफी बेहतर है. अल्लाह न करे यदि वे नहीं जीते तो काफी दिक्कतें हो जाएंगी. सोशल मीडिया पर जो भी कुछ कहा जाएगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा.
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तानी लोग चाहते हैं कि भारत टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘हम फाइनल में भारत को फिर से हराएंगे.’
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच बना बड़ा मुकाबला
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला 7 नवंबर (रविवार) को अबू धाबी में होगा. ग्रुप 2 में यह एक तरह से क्वार्टर फाइनल ही होगा. अगर कीवी टीम जीत गई तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. लेकिन अफगानिस्तान जीता तो भारत के भी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. भारत ने अफगानिस्तान के बाद स्कॉटलैंड को भी बड़े अंतर से हराया है. इससे उसकी नेट रनरेट में जबरदस्त सुधार आया है. अब उसे आगे जाने के लिए अफगानिस्तान की जीत की उम्मीद होगी.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)