लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गों की टोल दरें बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। रविवार रात 12 बजे से बढ़ी दरें प्रभावी हो जाएंगी। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक प्रति टोल छोटे वाहनों जैसे कार पर पांच रुपये और भारी वाहनों ट्रक की टोल दरें 20 रुपये तक बढ़ाई गई हैं।

एनएचएआई यूपी के रिजनल आफिसर संजीव शर्मा ने बताया है कि टोल दरों में वृद्धि का आदेश दिल्ली मुख्यालय से जारी कर दिया गया है। रविवार रात 12 बजे से बढ़ी दरें लागू हो रही हैं। टोल दरों में वृद्धि पांच से 20 रुपये तक की गई है। एनएचएआई की देशभर में विस्तारित सभी हाईवे पर बढ़ी दरें प्रभावी होंगी। इसमें यूपी में स्थित करीब 100 टोल प्लाजा भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि एनएचएआई ने एक अप्रैल से ही राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर वाहनों पर लगने वाले टोल दरों में वृद्धि किए जाने का आदेश पूर्व में जारी किया था। इस बीच आमचुनाव के कारण इस वृद्धि के फैसले को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। एक जून को सातवें चरण की लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त होने के साथ ही प्राधिकरण ने टोल दरों में वृद्धि किए जाने का आदेश जारी कर दिया, जो कि रविवार दो जून की रात 12 बजे से प्रभावी है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD