लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गों की टोल दरें बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। रविवार रात 12 बजे से बढ़ी दरें प्रभावी हो जाएंगी। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक प्रति टोल छोटे वाहनों जैसे कार पर पांच रुपये और भारी वाहनों ट्रक की टोल दरें 20 रुपये तक बढ़ाई गई हैं।
हाईवे पर सफर हुआ महंगा, NHAI ने 5% बढ़ाया टोल टैक्स
◆ अब हाईवे का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना होगा
◆ हाईवे उपयोगकर्ता शुल्क का वार्षिक संशोधन पहले 1 अप्रैल से लागू होना था#NHAI #BigBreaking | NHAI pic.twitter.com/sq1RxFPgLM
— News24 (@news24tvchannel) June 2, 2024
एनएचएआई यूपी के रिजनल आफिसर संजीव शर्मा ने बताया है कि टोल दरों में वृद्धि का आदेश दिल्ली मुख्यालय से जारी कर दिया गया है। रविवार रात 12 बजे से बढ़ी दरें लागू हो रही हैं। टोल दरों में वृद्धि पांच से 20 रुपये तक की गई है। एनएचएआई की देशभर में विस्तारित सभी हाईवे पर बढ़ी दरें प्रभावी होंगी। इसमें यूपी में स्थित करीब 100 टोल प्लाजा भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि एनएचएआई ने एक अप्रैल से ही राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर वाहनों पर लगने वाले टोल दरों में वृद्धि किए जाने का आदेश पूर्व में जारी किया था। इस बीच आमचुनाव के कारण इस वृद्धि के फैसले को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। एक जून को सातवें चरण की लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त होने के साथ ही प्राधिकरण ने टोल दरों में वृद्धि किए जाने का आदेश जारी कर दिया, जो कि रविवार दो जून की रात 12 बजे से प्रभावी है।