चिलचिलाती धूप में लोग परेशान है । ऐसे में चिकित्सकों की लापरवाही से परेशान मरीजों को लेकर उनके परिजनों को अस्पताल से वापस लौटना पड़ रहा है। रविवार को प्रचंड धूप में रघुनीचौक के जगदीश रविदास डायरिया से पीड़ित दो वर्षीय बच्चे को साइकिल पर बैठाकर किसी तरह हफलागंज एपीएचसी तो पहुंच गया परंतु वहां चिकित्सकों को नहीं देखकर बच्चे को किसी तरह साइकिल कैरियर पर टोकरी में बैठाकर दूसरे डॉक्टर की तलाश में निकल पड़ा। जगदीश ने कहा-हम जैसे गरीब के लिए तो साइकिल ही एंबुलेंस है।

Redmi 7 ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.