मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा स्थित सिद्दी विनायक प्लेट फैक्ट्री में देर रात करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। आग बुझाने के लिए अग्निशमन गाड़ियों के साथ-साथ जेसीबी मशीन का भी सहारा लिया गया।

अग्निशमन विभाग के डीएसपी प्रेमचंद ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फैक्ट्री संचालक की लापरवाही से यह घटना हुई, क्योंकि फैक्ट्री ने अग्निशमन ऑडिट नहीं कराया था और बिना एनओसी के यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में संचालित की जा रही थी।

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, आगलगी में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री संचालक की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं और रिहायशी इलाके में फैक्ट्री संचालन पर नाराजगी जता रहे हैं।

पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD