प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने एनुअल राइडर्स इवेंट मोटोवर्स में हिमालयन 450 के साथ शॉर्टगन 650 को लॉन्च किया। इस इवेंट में शॉर्टगन 650 के लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं की जा रही है। हालांकि, बड़ी बात यह है कि शॉर्टगन 650 का केवल स्पेशल एडशिन की लॉन्च किया गया है, जिसे मोटोवर्स एडिशन के नाम से जाना जाएगा और सीमित संख्या में ही इसका प्रोडक्शन किया जाएगा।

Royal Enfield Shotgun 650 makes global debut at Motoverse - Bike News | The  Financial Express

कौन खरीद सकता है शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन

एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल इनफील्ड शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन केवल वे लोग खरीद पाएंगे, जिन्होंने मोटोवर्स एडिशन 2023 ज्वाइन किया हो। इसके केवल 25 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे और लकी ड्रा के तहत ही खरीदारों तय किए जाएंगे।

शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन में क्या है खास

शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन काफी खास मोटरसाइकिल है। इसमें स्पेशल कलर स्कीम का उपयोग किया गया है, जो इसे आम मोटरसाइकल से काफी अलग बनाता है। इसके पेंट जॉब को मशीन से नहीं, बल्कि हाथों की सहायता से किया गया है।

इस मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 के इंजन का उपयोग किया गया है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस इंजन को शॉर्टगन 650 के हिसाब से रीट्यून किया गया है। इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। बता दें, ये प्राइस केवल शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन के लिए ही तय किया गया है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

अगले वर्ष आम लोगों के लिए आएगी शॉर्टगन 650

कंपनी की ओर से बताया गया कि आम जनता के लिए शॉर्टगन 650 का वर्जन अगले साल लॉन्च किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि नया शॉर्टगन 650 वर्जन इस कीमत पर नहीं आएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटियर 650 के बीच हो सकती है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD