CHAPRA : कलयुग में अगर कोई संतान अपने माता पिता के बारे में सोचता हो, उनकी इज्जत करता हो यह बड़ी बात हैं। अक्सर ऐसे खबरे पढ़ने को मिलती हैं कि बेटे ने माता पिता को घर से निकाल दिया या फिर संपत्ति के विवाद में पिता की हत्या ही कर दी।
परंतु बिहार के छपरा से ऐसे कलयुगी बेटे की कहानी सामने आई हैं जिसके बारे में सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। खबर छपरा के दिघवारा प्रखंड के हराजी पंचायत की हैं। वहां के रहने वाले राजू भक्त नाम के युवक ने अपने पिता के निधन के बाद उनकी प्रतिमा बना ली और प्रतिदिन उसकी पूजा करता हैं। राजू अपने पिता के मंदिर में जाके रोज उन्हें भोग लगाता हैं। पिता के लिए राजू का ऐसा प्रेम देखकर इलाकें के लोग भी बहुत खुश होते हैं। आसपास के लोगों का कहना हैं कि राजू जैसा बेटा इंसान हर किसी को दें।अपने पूर्वजों को इतना सम्मान देना अभी के समय में हर किसी के वश की बात नही है।
गौरतलब हैं कि राजू के पिता स्व चंदेश्वर दास प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थें। 2011 में उनकी मृत्यु हो गई,जिसके पश्चात राजू ने अपने आवासीय परिसर में अपने पिता के लिए मंदिर बना लिया। तबसे रोज वह अपने पिता की पूजा करता हैं और भोग लगाता है।